
आधार कार्ड देश में पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल होता है। फर्जी आधार कार्ड की पहचान करना अब आसान है। की वेबसाइट और उकींत ऐप के जरिए आप मुफ्त में आधार वेरिफाई कर सकते हैं। वेबसाइट पर आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर वेरिफिकेशन किया जा सकता है। कींत ऐप में क्यूआर कोड स्कैन करके भी आधार की सत्यता जांची जा सकती है।