
डर लगना इंसानी ज़िंदगी का एक हिस्सा है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें किसी चीज़ से डर ही नहीं लगता
सवाल यह है कि क्या उनकी ज़िंदगी अलग होती है
ज़रा सोचिए अगर आप प्लेन ;हवाई जहाज़द्ध से कूदें और आपको बिल्कुल कुछ महसूस न हो न दिल की धड़कन तेज़ हो न शरीर में कोई हलचल
ब्रिटेन के जॉर्डी सेर्निक की ज़िंदगी में यही सच है उनकी एड्रिनल ग्लैंड्स निकाल दी गईं ताकि कशिंग सिंड्रोम से जुड़ी चिंता कम हो सके