
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान पहली बार श्अरबपति क्लबश् में शामिल हो गए हैं और दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं में गिने जा रहे हैं
अरबपति क्लबश् का मतलब है कि शाहरुख़ ख़ान की संपत्ति एक अरब डॉलर के पार हो गई है
59 वर्षीय शाहरुख़ ख़ान की संपत्ति का अनुमान करीब 1 4 अरब डॉलर ;क़रीब 12 490 करोड़ रुपएद्ध लगाया गया है ये अनुमान हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में लगाया गया है जो हर साल भारत के सबसे धनी लोगों की रैंकिंग जारी करती है
इससे वह दुनिया के बड़े सेलिब्रिटीज़ जैसे अर्नॉल्ड श्वार्ज़नेगरए पॉप स्टार रिहानाए गोल्फ़र टाइगर वुड्स और गायिका टेलर स्विफ़्ट की कतार में आ गए हैं फोर्ब्स पत्रिका ने टेलर स्विफ़्ट की नेटवर्थ 1 6 अरब डॉलर ;14 हज़ार करोड़ रुपए से ज़्यादाद्ध आंकी है
इस सूची में अभिनेत्री जूही चावलाए अभिनेता ऋतिक रोशनए अमिताभ बच्चन और फ़िल्म निर्देशक करण जौहर भी हैं