कानपुर में नकली दवा फैक्ट्री का भण्डाफोड़ नारकोटिक्स टीम ने मारा छापा

द व्यूज़़ ब्यूरों कानपुर……..

कानपुर में…. औषधि विभाग और लुधियाना नारकोटिक्स टीम ने संयुक्त रूप से एक नकली दवा फैक्ट्री पर छापा मारा। इस दौरान 28 85 लाख रुपये की नकद धनराशि और पांच लाख रुपये की दवाएं बरामद हुईं। फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और दवाओं के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। संचालक राहुल अग्रवाल फरार है जबकि उसकी पत्नी से पूछताछ जारी है।

घर में बनाई जा रही नकली दवा की फैक्ट्री सील लुधियाना की एंटी नारकोटिक्स के साथ की संयुक्त छापेमारी
28 85 लाख की नकद धनराशि और पांच लाख की दवाएं पकड़ी पांच दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे
एंटीबायोटिक और डीएसआर दवा और इंजेक्शन के साथ दवा पैकिंग और बैच नंबर की मशीन मिली
श्री लक्ष्मी फार्मा मेडिकल एंड सर्जिकल की दुकान में टीम ने मारा छापा तो मचा हड़कंप

शहर की तंग गलियों में चल रहे नकली दवा के कारोबार पर मंगलवार को औषधि विभाग ने लुधियाना नारकोटिक्स टास्क टीम के साथ मिलकर छापेमारी की। संयुक्त छापेमारी तीसरी मंजिल पर बने घर में 28 85 लाख की धनराशि नोट गिनने की मशीन पांच लाख रुपये तक की एंटीबायोटिक और डीएसआर दवा और इंजेक्शन के साथ दवा पैकिंग और बैच नंबर की मशीन मिली है।
बड़े स्तर पर घर नकली दवाओं की खेप मिलने पर औषधि विभाग की ओर से दुकान को सील कर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इसके साथ ही घर से मिली पांच दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अब औषधि विभाग शहर में फैले नकली दवा बनाने के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है।

The Views Time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *