
सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पिछले 18 महीनों में 1 लाख से ज्यादा गैरकानूनी सामग्री हटाई गई है। उन्होंने निवेशकों को धोखेबाजों से बचाने की जरूरत बताई। सेबी ने गूगल और मेटा जैसे मंचों के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है क्योंकि तकनीकी उपकरणों के आने से निवेशकों को धोखा देना आसान हो गया है। निवेशक जागरूकता सेबी की शीर्ष प्राथमिकता है।